सीरिया और तुर्की में आया भूकंप, 7.8 तीव्रता के भूकंप से कई लोगों की मौत
भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 4.17 बजे लगभग 17.9 किलोमीटर की गहराई में आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्विस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दक्षिणी तुर्की में गाजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया।
इसका केंद्र तुर्की के 26 किलोमीटर दूर पूर्व में नूरदा रहा है। ये लाका ग़ाजिएनटेप के पास है। इस इलाके की आबादी करीब 20 लाख है और इसमें 5 लाख सीरियाई शरणार्थी है।