सीएम पद उम्मीदवार के नाम की घोषणा से पहले प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले को रोका

हिमाचल में कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह राज्य के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी है और यह चुनाव उन्होंने अपने पति के नाम पर लड़ा और जीता गया है। वहीं प्रतिभा सिंह का कहना है कि, मैं मुख्यमंत्री के रूप में राज्य का नेतृत्व कर सकती हूं, क्योंकि सोनिया जी और आलाकमान ने मुझे चुनाव से पहले का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, जब चुनाव वीरभद्र सिंह के नाम पर लड़ा और जीता गया तो वीरभद्र सिंह के परिवार को दरकिनार करना सही नहीं होगा। हमने 40 सीटें केवल इसलिए जीती क्योंकि लोगों का वीरभद्र सिंह के साथ गहरा भावनात्मक जुड़ाव हैं।

आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 सीटें, भाजपा को 25 सीटें, आप को 0 और अन्य को तीन सीटें मिली है।