कल्याणी दत्ता
वामपंथ भारत के लिए ज़रूरी
‘हम वाम मोर्चे से लडऩे की तैयारी भी करते हैं। क्योंकि हम राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं लेकिन मेरा मानना है कि भारत से वामपंथ का खत्म होना देश के लिए नुकसानदेह होगा।
भारत में वामपंथ को मजबूत होना ही होगा। देश से वामपंथ की समाप्ति बहुत ही नुकसानदेह है। वामपंथ को जमीनी स्तर से ऊपरी स्तर तक बेहद बदलाव लाना होगा। इसे सीखना होगा कि जनता की आज क्या ज़रूरतें हैं। इच्छाएं हैं।
डॉ. जयराम रमेश