वरिष्ठ फोटो पत्रकार नरेश शर्मा को मिला विरासत और संस्कृति पर जम्मू कश्मीर सरकार का ‘श्रेष्ठ फोटो अवार्ड’

विवेकानंद राय ने इस मौके पर फोटोग्राफी के क्षेत्र में नरेश शर्मा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। नरेश शर्मा ने 5 साल से अधिक समय तक जम्मू-कश्मीर में काम किया  है और आतंकवाद, राजनीति और अन्य प्रमुख घटनाओं को कवर किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार की पहल पर भी प्रकाश डाला और कहा कि डांडिया रात्रि का आयोजन किया गया है और केंद्र शासित प्रदेश में धूमधाम से नवरात्रि मनाई जा रही है।

जम्मू-कश्मीर पर्यटन की संयुक्त निदेशक सुनैना शर्मा ने भी नरेश शर्मा द्वारा खींची तस्वीरों की प्रशंसा की, और कहा यह जम्मू और कश्मीर की संस्कृति और विरासत को दर्शाती है। उन्होंने नरेश शर्मा को बधाई देते इंडियन एक्सप्रेस के साथ जम्मू में नरेश शर्मा के काम को याद किया।

इस अवसर पर डोडा के दीपक ठाकुर को दस हजार रुपये का दूसरा पुरस्कार जबकि पुंछ के इरफान चौधरी को पांच हजार रुपये का तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया।