लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख नियुक्त

लेफ्टिनेंट जनरल साहिर, जनरल राहिल शरीफ के समय में डायरेक्टर मिलिट्री ऑपरेशंस के तौर पर उस कोर टीम का हिस्सा थे, जिसने नॉर्थ वजीरिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। असीम 2018 से 2019 के बीच आठ महीने तक आईएसआई के प्रमुख रहे थे। इमरान खान ने फैज हमीद को आईएसआई चीफ बनाने के बाद मुनीर को गुजरांवाला कॉर्प्स कमांडर के तौर पर  ट्रांसफर कर दिया था।

असीम को 2018 में टू-स्टार जनरल के रैंक पर प्रमोट किया गया था, लेकिन उन्होंने इस पोस्ट को 2 महीने बाद जॉइन किया। लेफ्टिनेंट जनरल के तौर पर उनका 4 साल का कार्यकाल 27 नवंबर को खत्म होगा। फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट के जनरल मुनीर सबसे सीनियर थ्री स्टार जनरल हैं।