लालू यादव के खिलाफ दोबारा रेलवे प्रोजेक्ट मामला खोलने पर बेटी रोहिणी ने मोदी सरकार पर किया वार

उधर सीबीआई के लालू यादव के खिलाफ मामला दोबारा खोलने को लेकर उनके बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा – ‘सीबीआई ने पहले भी इस मामले की जांच की है। मेरा और लालू जी का जीवन बिल्कुल एक खुली किताब की तरह है। एक बार क्या 10 बार जांच कर लें, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम लोगों ने कई बार इस मुद्दे पर स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाया है। ई़डी, सीबीआई सबके सवालों का जवाब मैंने दे दिया है।’

इस मामले में बिहार के पूर्व मंत्री आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने उच्चतम न्यायालय की ‘पिंजरे में तोते’ वाली टिप्पणी को याद करते हुए कहा कि हमेशा से सत्ताधारी सरकारों पर इन एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगते रहे हैं। उनका आरोप है कि ऐसा राजनीतिक उत्पीड़न के लिए किया जाता है।