पिछली टीम में कोषाध्यक्ष रहे हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल आईपीएल के नए चेयरमैन बनाये गए हैं। आज की बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर चर्चा नहीं हुई।
आईसीसी का अगला चेयरमैन अगले महीने मेलबर्न में बोर्ड की बैठक के दौरान चुना जाएगा। पहले सौरव गांगुली ने इस पद के लिए दिलचस्पी दिखाई थी, हालांकि माना जाता है कि उनकी बात को स्वीकार नहीं किया गया। आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन की समय सीमा 20 अक्टूबर है और बीसीसीआई के इस पद के लिए अपने उम्मीदवार को नामित करने की संभावना फिलहाल नहीं दिखती।
रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता रह चुके हैं। सितंबर 2012 में उन्हें यह भूमिका मिली थी। उससे पहले वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2000 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे। उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भारत के लिए खेल चुके हैं जबकि स्टुअर्ट की पत्नी मयंती लैंगर टीवी का जाना-माना चेहरा है और मशहूर स्पोर्ट्स एंकर हैं।