रूस के अब तक के सबसे बड़े हमले में यूक्रेन में हुई तबाही, ब्लैकआउट जारी

ज़ेलेंस्की ने कहा – ‘यूक्रेन युद्ध में वापसी करने के लिए पर्याप्त शक्ति रखता है। मॉस्को के मिसाइलों के पुजारी जितनी भी कोशिश कर लें, युद्ध में शक्ति का संतुलन नहीं बदलेगा।’

काफी विशेषज्ञों का मानना है कि रूस यूक्रेन युद्ध को लंबा खींचे रखने की रणनीति पर काम कर रहा है और आने वाले समय में और बड़े हमले यूक्रेन पर कर सकता है। यूक्रेन पहले ही काफी नुकसान झेल चुका है और उसके बिजली प्रोजेक्ट्स से लेकर अन्य अहम संस्थान रूसी हमलों में तबाह हो चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रूसी सेना ने यूक्रेन के लगभग पांचवें भाग पर कब्जा कर लिया है।

भले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की हिम्मत भरे बयान दे रहे हैं, लेकिन वे भई जानते हैं कि उनके देश ने काफी कुछ खो दिया है और उनके लोग मुश्किल परिस्थितियों में रह रहे हैं। ज़ेलेंस्की यूक्रेन के लोगों से धैर्य रखने का आग्रह कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि भयंकर सर्दियों में बिजली बंद होने से उन्हें कितनी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।