युवा घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा – ‘भर्ती विधान को बनाने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने जिले-जिले जाकर युवाओं से बात की है। उन्होंने पेपर लीक होने पर कड़ी सजा का प्राविधान रखने की बात की है।’
प्रियंका ने कहा – ‘कांग्रेस ने तय किया है कि वह यूपी चुनाव में किसी तरह की गैर मुद्दा बहस नहीं करेगी। सिर्फ जनता की बात की जाएगी। जनता के लिए ही यह वादे हैं।’ राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा – ‘वर्तमान केंद्र और राज्य (यूपी) सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस अपना वादा पूरा करेगी।’