यासीन मलिक को उम्रकैद के बाद सशस्त्र बलों की छुट्टियां रद्द, कश्मीर में इंटरनेट बंद, सुरक्षा कड़ी

सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान/आईएसआई की शह पर आतंकी घाटी में हालात खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने और उन्हें पकड़ने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इससे पहले बुधवार को एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। एजेंसी ने हालांकि उसे फांसी की सजा की मांग की थी। कश्मीर में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। श्रीनगर समेत आस-पास के इलाकों में भारी सुरक्षा दस्ते तैनात किये गए हैं।