मोदी, नेतन्याहू ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर की बातचीत

modi netanyahu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ आज प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रक्षा, कारोबार और आतंकवाद समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की।
नेतन्याहू अपनी छह दिवसीय यात्रा पर कल यहां पहुंचे थे। उनके साथ इस्राइल के वरिष्ठ अधिकारी और उच्च स्तरीय कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल भी आया है।
अपने भारत दौरे के दौरान इस्राइली प्रधानमंत्री गुजरात और मुंबई भी जाएंगे।
नेतन्याहू ने उन सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनकी मृत्यु प्रथम विश्व युद्ध के दौरान हाइफ़ा में हुई थी। प्रधान मंत्री मोदी ने इजरायली नेता के लिए एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी की। दोनों ने पिछले साल प्रधान मंत्री मोदी की इज़राइल यात्रा के दौरान एक अच्छे संबंधों की शुरूआत की थी।
नेतन्याहू और मोदी ने शिष्टमंडल स्तर की वार्ता आयोजित की और एक संयुक्त बयान दिया। बाद में दिन में, इजरायल के नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे नेतनयाहू को भारत-इजरायल बिजनेस समिट के साथ दिन का अंत होगा।