मॉस्को से गोवा आ रहे प्लेन में बम होने की धमकी के बाद उज्बेकिस्तान उतारा गया

मॉस्को से गोवा आ रहे एक चार्टर्ड विमान में बम की सूचना (धमकी) के बाद उसे आज सुबह उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया। इस प्लेन में 240 यात्री थे। विमान को गोवा हवाईअड्डे पर सुबह सवा 4 बजे लैंड होना था।

जानकारी के मुताबिक इस प्लेन को उज्बेकिस्तान में उतार लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल उसके भीतर बम होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक ने आधी रात करीब साढ़े 12 बजे प्लेन में बम होने की एक ईमेल मिलने के बाद इसे डायवर्ट करने का फैसला किया गया।

याद रहे दो हफ्ते पहले भी मास्को से गोवा जाने वाली एक उड़ान में बम होने की धमकी के बाद उसकी गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी।