ममता मंत्रिमंडल का विस्तार, सरकार में 9 नए मंत्री शामिल

पश्चिम बंगाल केबिनेट में बुधवार को किये गए विस्तार में बाबुल सुप्रियो सहित 9 नए मंत्री शामिल किये गए हैं। मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के दोबारा सत्ता में आने के बाद मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है।

हाल में धनशोधन मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद यह विस्तार हुआ है। पार्थ को ममता का करीबी माना जाता था। कुछ महीने पहले भाजपा छोड़कर टीएमसी में आये बाबुल सुप्रिया को मंत्री बनाया गया है।

आज किये गए विस्तार में स्‍नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा और प्रदीप मजूमदार को भी केबिनेट मंत्री बनाया गया है जबकि चार जूनियर मंत्रियों के तौर पर बिरभा हंसदा, बिप्‍लब रॉय चौधरी, ताजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन ने शपथ ली है।

याद रहे धनशोधन मामले में गिरफ्तार होने के बाद पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया गया था। इसके बाद उनके मंत्रालयों उद्योग, वाणिज्य सहित पांच विभागों का को दिया जाना था।