ये घटना शुक्रवार देर रात की है। शिकारियों के साथ हुईं मुठभेड़ में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस और शिकारियों के बीच हुईं भिड़ंत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने आपात उच्चस्तरीय बैठक की है जिसमें उन्होंने आरोपियों को तुरंत पकड़ने के आदेश दिए हैं। बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा , सीएस, डीजीपी (वर्चुअली) , आदि अधिकारी भी जुटे।