घटना से आहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी पुलिस उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि राज्य भर में होम आइसोलेशन में जान गँवाने वाले कोरोना मरीज़ो के शव का अन्तिम संस्कार करने के लिए जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर कोविड-19 पीडि़त के शोक संतप्त परिवार को अन्तिम संस्कार करने में जिला अधिकारियों का पूरा सहयोग मिले। दरअसल चिन्तित करने वाली बात यह है कि जहाँ देश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 20 फ़ीसदी से नीचे आ गयी है, वहीं हिमाचल प्रदेश में यह 26 फ़ीसदी है और इसकी बड़ी वजह यह है कि यहाँ ग्रामीण इलाके़ भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। शिमला, सिरमौर, सोलन और मंडी जिलों में पॉजिटिविटी दर 30 फ़ीसदी से अधिक है।