गोवा में सभी 40 सीटों के रुझान में भाजपा 20 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है। टीएमसी भी 4 सीटों पर आगे है।
मणिपुर में सभी 60 सीटों के रुझान में भाजपा 26, कांग्रेस 13, एनपीपी 7, जेडीयू 5 सीटों पर आगे है।
इस तरह यह नतीजे एग्जिट पोल के हिसाब से ही दिख रहे हैं। भाजपा ने नतीजों में जिस तरह की बढ़त बनाई है उससे 2024 के लोकसभा चुनाव में उसको मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा।