गिल्ड ने वरिष्ठ पत्रकारों की जासूसी और फोन टैपिंग पर भी सवाल उठाए है।
गौरतलब है कि इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार एन राम और उनके सहयोगी भी एक याचिका दाखिल कर चुके हैं. इसके अलावा भी कुछ पत्रकारों, वकील और राज्यसभा सांसद ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाकर इस मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में एस.आई.टी या किसी स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच एजेंसी से करवाने की मांग की है ।
गिल्ड ने अपनी याचिका में ये भी कहा है कि कोर्ट सरकार को आदेश दे कि इस सॉफ्टवेयर खरीद मामले के तमाम दस्तावेज कोर्ट को सौंपे ताकि सरकारी दावे की सच्चाई सामने आ सके।