पीलीभीत हादसे में 10 लोगों की मौत, सात घायलों में तीन की हालत गंभीर

माना जा रहा है कि वाहन चालक को नींद आने से हादसे हुआ। यह हादसा तड़के पौने चार बजे हुआ। डीसीएम में कुल 17 लोग सवार थे जिनमें आठ की मौके पर ही जान चली गई। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि 7 घायल हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुःख जताते हुए अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। तीन ज्यादा घायल लोगों को बरेली रेफर किया गया है।