पीएम मोदी समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कई अन्य नेताओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

इसी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नर्इ दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “वर्तमान में हमने सिर्फ भौतिक साधनों को ही सफलता का पैमाना मान लिया है, जबकि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के बिना हर सफलता अधूरी है, कोविड के दौर में योग की प्रासंगिकता और भी बढ़ी है। तन-मन से चुस्त-दुरूस्त रहकर ही हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को तेजी से साकार कर सकते है।“

आपको बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सैकड़ों दिल्लीवासियों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत पूरी कैबिनेट मौजूद रही।

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, “आइए, हम भी दिल्ली की योगशाला का हिस्सा बनें। अगर आप भी योग करना चाहते है तो अपनी कॉलोनी के 20-25 लोग इकट्ठा होकर हमें 9013585858 पर फोन कीजिए, दिल्ली सरकार आपको मुफ्त में योग टीचर मुहैया कराएगी। दिल्ली की योगशाला आप सबके लिए है।“