वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने भी दुआ का एक पुराना वीडियो साझा करते हुए कुछ दिन पहले उनके जल्द स्वस्थ होने के कामना की थी। पत्रकार विनोद शर्मा ने उनके बीमार होने ककी जानकारी वाले उनकी बेटी के पोस्ट को रीट्वीट किया था। इस पोस्ट में मलाइका ने लिखा था – ‘मेरे पिता की हालत काफी गंभीर है और वह आईसीयू में हैं। अप्रैल के बाद से ही उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने एक असाधारण जीवन जिया है और हमें वही दिया है। उन्हें दर्द नहीं होना चाहिए। सब उन्हें बहुत प्यार करते हैं और मैं आप सबसे गुजारिश करती हूं कि दुआ करें कि उन्हें कम से कम तकलीफ हो।’
याद रहे कोविड की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी चिन्ना दुआ संक्रमित हो गए थे। चिन्ना दुआ (पद्मावती) की 7 जून को कोविड से जान चली गयी थी। बता दें चिन्ना रेडियोलॉजिस्ट थीं और उन्हें संक्रमित होने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।