न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस्तीफा दिया, 7 फरवरी से होगा प्रभावी

उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा 7 फरवरी से पहले प्रभावी होगा। लेबर कॉकस 22 जनवरी को एक नए नेता को चुनने के लिए वोट करेगा। उप प्रधान मंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने कहा कि वह अपना नाम आगे नहीं रखेंगे। अर्डर्न ने कहा कि उनके इस्तीफे के पीछे कोई रहस्यमयी कारक नहीं है।

जैसिंडा ने बैठक में कहा – ‘मैं इंसान हूं। हम जितना दे सकते हैं उतना देते हैं और फिर मेरे लिए समय आ चुका है। मैं जा रही हूं क्योंकि इस तरह के एक विशेषाधिकार प्राप्त नौकरी के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी आती है। यह जानने की जिम्मेदारी कि आप कब नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं और यह भी कि आप कब नहीं हैं।’