गृह मंत्री ने कहा कि सेना ने घटना के कारणों की उच्चतम स्तर पर जांच शुरू कर दी है और कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। शाह ने कहा – ‘घटना की जानकारी मिलते ही मैंने तुरंत राज्यपाल और मुख्यमंत्री से संपर्क किया। गृहमंत्रालय ने मुख्य सचिव और डीजीपी से भी संपर्क किया। स्थिति पर घटना के बाद से ही कड़ी नजर रखी जा रही है और पूर्वोत्तर के प्रभारी अतिरिक्त सचिव को कोहिमा भेज गया है।’
उधर लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने नागरिकों की हत्या का मामला उठाया और सरकार से इसपर जवाब देने को कहा। नगालैंड की घटना पर राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। वहां कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की कि गृह मंत्री दोनों सदनों में घटना पर विस्तृत ब्यान दें।’
इस बीच फायरिंग की घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा – ‘भारत सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। गृह मंत्रालय आखिरकार कर क्या रहा है जब आम नागरिक, यहां तक कि सुरक्षाकर्मी अपनी ही जमीन पर सुरक्षित नहीं हैं।’
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में सरकार पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया – ‘यह बहुत ही दुखद है। भारत सरकार को सच्चाई के साथ जवाब देना चाहिए। जब अपने ही घर में न आम लोग और न ही सुरक्षाबल सुरक्षित हैं, तो आखिरकार गृह मंत्रालय क्या कर रहा है?’