द्वारका-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी-वैशाली मेट्रो रुट पर विलंब से परेशान हुए लोग

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की ब्लू लाइन पर गुरुवार सुबह सेवाओं में विलंब हुआ जिससे हज़ारों लोग प्रभावित हुए और उन्हें दफ्तर पहुँचने में काफी देरी  हुई।

डीएमआरसी ने एक ट्वीट करके यात्रियों को मेट्रो लेट होने की  जानकारी दी है। ट्वीट में वैसे विलंब का कारण साझा नहीं किया गया है।

डीएमआरसी ने ट्वीट में लिखा है – ‘द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली रुट के बीच सेवाओं में विलंब हुआ है। अन्य लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं। बता दें ब्लू लाइन वैशाली और नोएडा को द्वारका से जोड़ती है।

पता चला है कि ये विलंब तकनीकी परेशानी की वजह से आया। यात्रियों के मुताबिक मेट्रो हर स्टेशन से पहले काफी देर रुक कर चल रही थीं। सुबह वैसे भी दफ्तर जाने वालों की भीड़ होती है लिहाजा उन्हें मुश्किल झेलनी पड़ी। बहुत से लोग दफ्तर डेरी से पहुंचे।