दिल्ली सरकार के वैट कम करने के बाद पेट्रोल आज रात से 8 रुपये सस्ता होगा

दिल्ली सरकार ने बुधवार को जनता को बड़ी राहत देते हुए राजधानी में पेट्रोल पर वैट घटा दिया है। केजरीवाल सरकार के इस फैसले से जनता की जेब से पेट्रोल के खर्च का 8 रूपये का बजन कम होगा। सरकार के फैसले के मुताबिक उसने वैट 30 फीसदी से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है और आज आधी रात के बाद पेट्रोल दिल्ली में 8 रुपये सस्ता मिलेगा।

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें यह फैसला किया गया। बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी से घटाकर  19.40 फीसदी करने का फैसला हुआ। इस फैसले से बुधवार (आज) रात से पेट्रोल 8 रुपये काम कीमत पर मिलेगा।

यहाँ बता दें राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि, आज आधी रात से दिल्ली में पेट्रोल नए मूल्य के बाद 8 रुपये सस्ता मिलेगा।

सरकारी तेल कंपनियों पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं कर रही हैं जिसके चलते सरकार ने अपने स्तर पर 8 रूपये की राहत देने का यह फैसला किया है। पिछले महीनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बहुत ज्यादा बढ़ौतरी से लोगों में नाराजगी पैदा हुई है।