दिल्ली में 7 जून से ऑड इवन के आधार पर खुलेंगे बाजार-दुकानें

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लोगों को राहत की ज़रुरत देखते हुए यह फैसला किया गया है। ऑड इवन के फॉर्मूले से बाजार, दिल्ली मेट्रो, बाजार आदि खोलने का फैसला किया गया  है। याद रहे पिछले सप्ताह सीएम ने फैक्ट्रियां खोलने और निर्माण कार्य के लिए मंजूरी दी थी।

केजरीवाल ने कोरोना की तीसरी लहर के लिए की गई तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों में ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था है। खासकर बच्चों में संक्रमण की आशंका को लेकर खास तैयारी की गई है।