दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए  ‘आप’ कल से करेगी 1000 नुक्कड़ नाटक व मैजिक शो

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) बुधवार से दूसरे चरण के प्रचार करेगी। इस प्रचार के दौरान आप मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक दो दिसंबर तक 1000 नुक्कड़ सभाएं, नुक्कड़ नाटक, गिटार शो और मैजिक शो करने जा रही हैं।

आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि, पहले चरण में “एमसीडी में भी केजरीवाल” अभियान चलाया जिसमें चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महानगर के स्कूलों और अस्पतालों में सुधार के तरीके के बारे में बताया।

उन्होंने आगे कहा कि, जबकि दूसरे चरण में “केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद” अभियान की शुरूआत की जाएगी। और एमसीडी में आप के आने के बाद काम का स्तर समान होगा, उसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी।

आपको बता दें, एमसीडी के चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को की जाएगी।