दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस्तीफा दिया, राष्ट्रपति को भेजा

दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है।

आईएएस अधिकारी रहे बैजल को 31 दिसंबर, 2016 को दिल्ली का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया था। उन्होंने नजीब जंग की जगह ली थी। बैजल अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में मुख्य सचिव रह चुके हैं।

हाल के महीनों में दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैजल के मतभेदों की ख़बरें भी सुर्खियां बनती रही हैं। राष्ट्रपति के उनका इस्तीफा स्वीकार करने के बाद केंद्र सरकार नए उपराज्यपाल की घोषणा करेगी।

बैजल ने 31 दिसंबर, 2021 को अपने कार्यकाल के पांच साल पूरे किए थे। इस दौरान कई मौके आये जब उनका दिल्ली की केजरीवाल सरकार से टकराव देखने को मिला।