दलालों के खिलाफ जी टी बी अस्पताल में हंगामा

दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल में शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते अस्पताल में दलालों का बोलबाला दिन
व दिन बढ़ता ही जा रहा है। दलाली के चलते –चलाते मरीजों को कोरोना काल में सही इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण गरीब मरीजों का हाल बे हाल है। अस्पताल में धनंजय जैसे दलालों की शिकायत यहां के मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से करके हंगामा भी किया है। हंगामा कर रहे मरीजों के परिजन मिथलेश कुमार, विमल कुमार और संजय सिंह नेगी ने कहा कि अस्पताल में धनंजय जैसे लोग दलालों को बढ़ावा दे रहे है जिससे गरीब मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

इस बारे में अस्पताल में काम करने वाले जगत का कहना है कि अस्पताल में एक ओर मरीजों को दवा और आँक्सीजन नहीं मिल रही है। वहीं पर अस्पताल के कुछ डाँक्टर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। जिससे गरीबों को कोरोना जैसी घातक बीमारी को उपचार सहीं से नहीं मिल पा रहा है। तहलका संवाददाता को मरीजों के परिजनों ने बताया कि कोरोना काल में लोगों को अपना जीवन यापन करना  मुश्किल हो रहा है। और अस्पताल में दलाल चांदी काट रहे है। जिसमें अस्पताल के ही लोग शामिल है। इस बारे में सरकार को जांच करनी चाहिये ताकि मरीजों को इलाज मिल सकें।