तालिबान ने की अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति के भाई की हत्या : रिपोर्ट

बता दें तालिबान अब पंजशीर पर सम्पूर्ण कब्जे का  हैं, हालांकि उनकी विरोधी पंजशीर की रेसिस्टेंस फ़ोर्स ने इसे गलत बताया है। माना जा रहा है कि पंजशीर में अभी भी भीषण लड़ाई दोनों के बीच चल रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि  जिस जगह से अमरुल्ला सालेह ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा था कि वह अभी भी पंजशीर में है, वहीं पर उनके भाई की हत्या की  है। एक तस्वीर भी वहां सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें तालिबान को उस जगह खड़ा दिखाया गया है, जहाँ की सालेह की वीडियो है। यह एक पुस्तकालय है।

कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि खुद अमरुल्ला सालेह पंजशीर छोड़कर  ताजिकिस्तान चले गए हैं।  ऐसी रिपोर्ट्स पहले भी आई थीं। लेकिन सालेह ने हाल में कहा था कि वे पंजशीर में ही रहेंगे और कहीं नहीं जा रहे। अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह तालिबान के विरुद्ध लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं। अमरुल्लाह सालेह दुनिया से तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देने की अपील कर चुके हैं।