तालिबानी फरमान, पति-पत्नी रेस्त्रां में नहीं जा सकते साथ

मंत्रालय ने इससे पहले हेरात के पार्कों के लिए एक आदेश जारी करके पुरुष और महिला के लिए पार्कों में जाने को अलग-अलग दिन निर्धारित किये हैं। महिलाओं को कहा गया है कि वो गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को पार्क जाएंगी जबकि बाकी दिन पुरुष।

उधर पश्चिमी देशों के मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके विदेश मंत्रियों ने एक साझे ब्यान में अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार इस इन आदेशों पर ‘निराशा’ जताई है और कहा है कि इससे अफगानी महिलाओं के मौलिक अधिकार पर असर पड़ेगा।