बता दें ट्रंप कॉर्पोरेशन और ट्रंप पेरोल कॉर्प, ‘द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन’ की संस्थाएं हैं और दोनों को पिछले महीने झूठे बिजनेस रिकॉर्ड के जरिये टैक्स चोरी करने की मंशा से प्लॉटिंग करने का दोषी पाया गया था। एक महीने चली सुनवाई में ज्यूरी ने ट्रंप की कंपनियों को 17 मामलों में दोषी घोषित दिया है।
वैसे डोनाल्ड ट्रंप पर कोई आरोप नहीं लगाया गया, लेकिन ज्यूरी के फैसले ने उनकी इमेज और रुतबे को नुकसान जरूर पहुंचाया है। ट्रंप ने साल 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरह से नॉमिनेशन की मांग की हुई है।