ब्रिटिश मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनसन विदेश मंत्री लिज ट्रस का समर्थन करने के हक़ में दिख रहे हैं। उनके अलावा विकल्प के रूप में कनिष्ठ व्यापार मंत्री जॉनसन पेनी मोरडाउंट का भी समर्थन कर रहे हैं। जॉनसन के केबिनेट सहयोगी जैकब रीस-मोग और नैडीन डोरिस सुनक के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।
सुनक संसद के कंजर्वेटिव सदस्यों के प्रथम दो चरण के मतदान में विजेता रहे हैं। उनके खेमे ने इन चर्चाओं को महत्व नहीं देने की बात की है कि उन्हें टोरी सांसदों के अलावा और मजबूत समर्थन नहीं है। सुनक के समर्थक कंजर्वेटिव सांसद रिचर्ड होल्डेन ने कहा कि हमें आगे बढ़ने का पक्का भरोसा है।