जहरीली शराब कांड में नौ को सजा-ए-मौत, चार महिलाओं को उम्रकैद

ये हैं फांसी की सजा पाने वाले
खजूरबानी के छठू पासी, कन्हैया पासी, नगीना पासी, लाल बाबू पासी, राजेश पासी, सनोज पासी, संजय चैधरी, रंजय चैधरी तथा मुन्ना चैधरी। उम्रकैद की सजा पाने वाली चार महिलाओं के नाम लालझरी देवी, कैलासो देवी, रिता देवी और इंदू देवी हैं। सजा सुनाए जाने के बाद सभी दोषियों को जेल भेज दिया गया।