बीबर ने एक वीडियो में – ‘जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं एक आंख नहीं झपका पा रहा हूँ। मैं अपने चेहरे के इस तरफ मुस्कुरा नहीं सकता, यह नथुना नहीं हिल रहा। तो, मेरा चेहरा इस तरफ पूरी तरह से लकवे का शिकार है। इसलिए जो लोग मेरे अगले शो के रद्द होने से निराश हैं, उन्हें मैं ये कहना चाहता हूं कि शारीरिक रूप से कॉन्सर्ट करने में सक्षम नहीं हूं। यह बहुत गंभीर है, जैसा कि आप देख सकते हैं।’
मशहूर सिंगर ने कहा कि वह फेशियल एक्सर्साइज कर रहे हैं। साथ ही पूरे तौर पर आराम कर रहे हैं ताकि वो पूरी तरह से ठीक हो सकें और वो कर पाएं, जो करने के लिए वो पैदा हुए है।