गृह मंत्री अमित शाह ने धारावाहिक ‘स्वराज’ सीरियल का किया शुभारंभ, युवाओं से देश के इतिहास पर गर्व करने का किया आग्रह

यह सीरियल 14 अगस्त से कुल 75 सप्ताह तक प्रसारित किया जाएगा। इसका प्रसारण रात 9 बजे से 10 बजे तक दूरदर्शन पर किया जाएगा। यह हिंदी भाषा के साथ ही अन्य नौ भाषाओं में भी अनुवादित किया जाएगा।

आपको बता दें, यह सीरियल अपनी 75 कड़ियों के धारावाहिक के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों के योगदान पर प्रकाश डालेगा और इसका प्रसारण आकाशवाणी पर भी किया जाएगा।

‘स्वराज’ सीरियल के उद्घाटन के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरूगन मौजूद रहे।