गाजीपुर में ट्रक ने चाय पी रहे लोगों को कुचला, 6 की मौत

हादसा मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली के पास हुआ। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को जमकर पीट दिया जिससे वह अधमरा हो गया। गंभीर हालत में उसे वाराणसी रेफर किया गया है। इलाके के एसपी रामबदन सिंह ने 6 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है। हादसे के बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है। मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।

हादसे में मृतकों की पहचान गोलू यादव (14), बीरेंद्र राम (40), सत्येंद्र ठाकुर (28) और उमाशंकर यादव निवासी जीवनदासपुर, श्याम बिहारी कुशवाहा (45) और चंद्रमोहन राय (42) के रूप में हुई है। सभी अहिरौली गांव के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हादसे पर दुःख जताया है।