कैंपबेल विल्सन एयर इंडिया के सीईओ/प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए

टाटा संस ने गुरुवार को बताया कि कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया का सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। टाटा संस के बयान के मुताबिक एयर इंडिया बोर्ड ने विल्‍सन की नियुक्ति को मंजूरी दी है जो आवश्‍यक नियामक अनुमोदन के अधीन है।

बयान के मुताबिक विल्‍सन (50 साल) को पूर्व सेवा और कम लागत वाली एयरलाइंस में करीब 26 वर्ष का अनुभव है। एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा – ‘विल्‍सन उड्डयन जगत के दिग्गज हैं जिन्‍होंने कई क्षेत्रों में वैश्विक बाजार में काम किया है। एयर इंडिया को एशिया में एक एयरलाइन ब्रांड बनाने के लिए उनका अनुभव उपयोगी साबित होगा।’

टाटा संस के मुताबिक विल्‍सन वर्ष 2011 में सिंगापुर एयरलाइंस की लो कॉस्ट कंपनी स्कूट के संस्थापक सीईओ थे और उन्होंने 2016 तक यह जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद उन्होंने एसएआई के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष सेल्स और मार्केटिंग के तौर पर भी सेवाएं दीं।

उधर नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया में विल्‍सन ने कहा – ‘प्रतिष्ठित एयर इंडिया का नेतृत्व करने और बेहद सम्मानित टाटा ग्रुप का हिस्सा बनने के लिए चुना जाना अपने आप में बेहद सम्मान की बात है। एयर इंडिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइनों में से एक बनने की ओर अग्रसर है। मैं इस महत्वाकांक्षा को साकार करने के लिए मिशन में एयर इंडिया और टाटा के सहयोगियों के साथ जुड़ने को लेकर उत्साह से भरा हूं।’