मोदी ने इस मौके पर कहा – ”पहाड़ का पानी और जवानी अब राज्य के ही काम। आएंगे और साथ ही पलायन भी रुकेगा। उत्तराखंड अपनी ऊंचाई के बराबर ही ऊंचाई हासिल करेगा। चारधाम सड़क परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है और चारों धाम हाईवे से जोड़े जा रहे हैं। आने वाले समय में केदारनाथ तक श्रद्धालु केबल कार के जरिए आ सकें जिसपर काम शुरू हो चुका है। पवित्र हेमकुंड साहिब के दर्शन सरल हों, इसके लिए रोप-वे बनाया जाएगा।”
पीएम ने कहा कि आदि शंकराचार्य ने पवित्र मठों और चार धामों की स्थापना की और द्वादश ज्योतिर्लिंगों के पुनर्जागरण का काम किया। मोदी ने कहा – ”आदि शंकराचार्य ने सबकुछ त्यागकर देश, समाज और मानवता के लिए जीने वालों के लिए एक सशक्त परंपरा खड़ी की। हमारे यहां सदियों से चारधाम यात्रा का महत्व रहा है।”
मोदी ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग, शक्तिपीठों और अष्टविनायक के दर्शन जैसी यात्राओं की परंपरा है। ये तीर्थाटन हमारे यहां जीवन काल का हिस्सा माना गया है। अब हमारी सांस्कृतिक विरासतों को, आस्था के केंद्रों को उसी गौरवभाव से देखा जा रहा है, जैसा देखा जाना चाहिए। पीएम ने कहा – ”आज अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर पूरे गौरव के साथ बन रहा है, अयोध्या को उसका गौरव वापस मिल रहा है।”