कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए योगेंद्र यादव!

साथ ही योगेंद्र यादव ने वर्ष 2011 के आंदोलन की बात करते हुए कहा कि उस वक्त भ्रष्टाचार अहम मुद्दा था। लेकिन उसका नेतृत्व गलत हाथों में गया जो कि हमारी गलती थीं। अब वो जो कर रहे हैं , मेरे लिए शर्म से डूब जाने वाली बात है।

आपको बता दें, कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी समेत कुल 119 नेताओं को भारत यात्री नाम दिया गया है जो कि कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। और कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। साथ ही इस पूरी यात्रा में करीब 150 दिन लगेंगे।