कश्मीर मुठभेड़ में व्यापारियों की मौत की जांच होगी : एलजी 

जम्मू क्षेत्र की नगरोटा पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इन लोगों की ओर से यह रकम जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल होनी थी। गिरफ्तार किए लोगों के नाम फयाज अहमद डार, उमर फारूक और मौजम परवाज बताये गए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब से दक्षिण कश्मीर की तरफ नकदी ले जाने की कोशिश हो रही है। योजना बनाकर इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहनों की नाके पर चेकिंग के दौरान इन लोगों का वाहन जब रोका गया तो पूछताछ में वे हड़बड़ाने लगे जिससे पुलिस को उनपर संदेह हुआ। तलाशी लेने पर उनके दो थैलों से 43 लाख रुपये की रकम मिली।

इससे पहले कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में टीआरएफ के एक  कमांडर सहित 5 आतंकियों को मार गिराया गया। कश्मीर के कुलगाम जिले में यह मुठभेड़ें हुईं। कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल वहां  गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। मारे गए आतंकियों में पाकिस्तानी हैदर भी शामिल है।