कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 10 मई को होगा चुनाव और मतगणना 13 मई

हालांकि भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थी किंतु उसके पास बहुमत न होने के चलते कांग्रेस व जेडीएस ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी। लेकिन वर्ष 2019 में कांग्रेस और जेडीएस के 15 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया जिसके बाद उपचुनाव हुआ और भाजपा के पास 12 सीटें और बढ़ गई थी और 116 के बहुमत के साथ भाजपा ने राज्य में सरकार बनाई थी। आपको बता दें, मंगलवार को कर्नाटक में शिवमोगा जिले के शिकारीपुरा में बंजारों के हिंसक प्रदर्शन के चलते भाजपा और कांग्रेस में राजनीतिक घमासान को लेकर दोनों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है।