आयुर्वेदाचार्य डॉ दिव्यांग देव गोस्वामी का कहना है कि कोरोना के नये नये वैरिएंट सामने आ रहे है। और लोगों को अपनी चपेट में ले रहे है। जिन्होंने दोनों वैक्सीनेशन करवाया है। डॉ गोस्वामी का कहना है कि कुछ लोगों ने जिन्होंने दोनों डोजो को लगवाया है वे अपने आप में फ्री होकर घूमने लगे थे। कि कोरोना अब उनको नहीं होगा। जबकि सच्चाई तो ये है कि कोरोना उनको भी हो रहा है। उनका कहना है कि वैक्सीनेशन से बचाव तो हो रहा है। लेकिन वैक्सीनेशन रामबाण नहीं है।
रहा सवाल नये वैरिएंट आईएचयू का तो ये भी धीरे–धीरे देश–दुनिया में फैलेगा। अगर डेल्टा, ओमिक्रोन के साथ आईएचयू वैरिएंट का एक साथ मिश्रण होता है। तो निश्चित तौर पर भयावह परिणाम सामने आ सकते है। इसलिये ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जरूरी हो तो ही घर से निकलें अन्यथा घर पर ही रहें।