उधमपुर के पास सेना हेलीकॉप्टर के हादसे में दो पॉयलट की मौत

सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि घायल पायलटों को नजदीकी  अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गई। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई थीं उनसे साफ़ लग रहा था कि दोनों पायलट गंभीर घायल हैं। पुलिस टीम जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची।

उधमपुर के डीआईजी उधमपुर सुलेमान चौधरी ने बताया – ‘हमें जानकारी मिली थी कि हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई है। बचाव कार्य के लिए तुरंत पुलिस टीम को रवाना किया गया। घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि यह क्रैश लैंडिंग थी या फिर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ।’