आपको बता दें, कुछ समय पहले राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैयालाल नाम के युवक की निर्मम हत्या कर दी गर्इ थी। हत्या करने का कारण मृतक के आठ साल के बेटे ने मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके बाद कुछ लोग नाराज हो गए थे।
युवक की हत्या उसकी दुकान में घुसकर धारदार हथियार से की गयी थी। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गर्इ थी और कई जगह इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था। मामले में हत्या करने वाले दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।