उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव की हलचल दिल्ली तक

जबकि ललितपुर  बसपा के नेता चौधरी जीत कुमार ने बताया कि बसपा का जनाधार ही गांव का रहा है। सपा और भाजपा को जनता जान चुकी है। इसलिये ग्रामीण स्तर के जमीनी लोग बसपा पर विश्वास कर रहे है। दिल्ली में तीनों दलों के नेता अपने –अपने नेताओं से संपर्क कर यहां रह रहे लोगों से संपर्क कर रहे है। मजे की बात तो ये है जिन मजदूरों की बात गांव में नहीं होती थी अब वो दिल्ली के पंचसितारा होटल में लंच और डिनर के साथ बात कर रहे है। तभी तो कहते ये राजनीति जो ना कराये वो ठीक है।