आंध्र प्रदेश में दवा इकाई में गैस रिसाव के बाद आग लगने से 6 की मौत

आंध्र प्रदेश में एक दवा इकाई में गैस रिसाव से बुधवार-गुरूवार की मध्य रात्रि 6 लोगों  जबकि 12 अन्य बीमार बीमार हो गए हैं। सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के अक्कीरेड्डीगुडेम में हुआ जहाँ इकाई में गैस रिसाव के कारण एक रिएक्टर में विस्फोट के बाद आग लग गयी। जानकारी के नुसार आग लगने के समय 18 लोग फार्मास्युटिकल प्लांट की यूनिट 4 में काम कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक जान गंवाने वाले छह में से चार बिहार के प्रवासी श्रमिक थे।  आग पर दो घंटे बाद काबू पाया जा सका। हादसे के कारण छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है, साथ ही घटना के जांच आदेश दिए हैं। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की। सीएम ने अधिकारियों को घायलों की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।