अलविदा बॉलीवुड के कोहिनूर

वारिस न होने का मलाल नहीं


22 साल छोटी सायरा बानो से दिलीप कुमार ने शादी की। आठ माह की गर्भवती सायरा को रक्तचाप (बीपी) की दिक़्क़त की वजह से दिलीप और सायरा के बच्चे को बचाया नहीं जा सका था। इसके बाद वह माँ नहीं बन सकीं। लेकिन द ग्रेट दिलीप साहब से बेपनाह मुहब्बत करती रहीं और शायद ताउम्र करती रहेंगी। उनके जाने के बाद वह टूट गयीं। दिलीप कुमार शाहरुख़ ख़ान को अपना बेटा मानते थे, उनके जाने के बाद माँ सायरा बानो के साथ दर्द साझा करने शाहरुख़ ख़ान समेत तमाम दिग्गज हस्तियाँ पहुँचीं।

मोहब्बत की मिसाल सायरा बानो
सन् तो याद नहीं है, अलबत्ता तारीख़ 23 अगस्त थी। दिलीप साहब हमारे घर आये, तो मुझे बहुत ग़ौर से देखा और कहा- ‘अरे तुम तो बहुत बड़ी हो गयी हो; बहुत ख़ूबसूरत लग रही हो।’ यह कहकर उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया और किसी ने वो लम्हा कैमरे में क़ैद कर लिया। वह तस्वीर आज तक मेरे पास है।
सायरा बानो (एक साक्षात्कार में)