सीरिया में अमेरिकी सैनिकों ने इब्राहिम को घेरने और मार गिराने के लिए तुर्की के साथ लगते इदलिब सूबे के घनी आबादी वाले आतमेह शहर में हमला किया। शहर पर सीरियाई विद्रोहियों का कब्जा है। स्थानीय लोगों ने हेलिकॉप्टरों की तेज आवाजें सुनीं, जिससे उन्हें लगा कि कोई हमला होने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस घटना में कई सिविलियंस की भी मौत हुई है।
इब्राहिम के मारे जाने पर अपने बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा – ‘पिछली रात मेरे निर्देश पर अमेरिकी सैनिकों ने उत्तर-पश्चिम सीरिया में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन किया। अमेरिकी लोगों और हमारे सहयोगियों की सुरक्षा के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी। दुनिया को सुरक्षित बनाना इसका उद्देश्य था। हमारी सेना की बहादुरी और कौशल की वजह से आइसिस का लीडर अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी मारा गया।’