रिपोर्ट्स के मुताबि वहां जबरदस्त हिमपात, बर्फीली हवाओं और शून्य तापमान के कारण सोमवार को 3,800 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं। हाल में वहां 15,000 से ज्यादा अमेरिकी उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।
न्यूयॉर्क में अधिकारियों ने बताया कि यह सदी का सबसे भयंकर बर्फ़ीला तूफ़ान है। अभी यह नहीं कहा जा सकता यह ख़त्म हो गया है। कई पश्चिमी न्यूयॉर्क शहर 30 से 40 इंच बर्फ से ढक गए हैं, जिससे आम जनजीवन ठप हो गया है।