ब्लास्ट के बाद कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनमें से कुछ की बाद में मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक घटना में 8 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इस्लामिक स्टेट संगठन ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है ब्लास्ट में 20 लोग मारे गए हैं।
हाल के महीनों में इस्लामिक स्टेट अफगानिस्तान में काफी सक्रिय हैं और शिया मुस्लिम उसके निशाने पर रहे हैं। इसी साल पहले भी उसने घटनाओं को अंजाम दिया है।